एटीएम कार्ड से ठगी करने वाले हाई प्रोफाइल गैंग को फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पकड़ा

आरोपी एटीएम मशीन में ग्लू चिपकाकर ग्राहक को फंसाते थे जिसके बाद उसी एटीएम मशीन के पास फर्जी हेल्पलाइन नंबर लगा देते थे और जैसे ही ग्राहक उस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करता था यह शातिर अपराधी उसे अपनी बातों में फंसा कर एटीएम मौके पर छोड़ने की बात कहते थे

facebook
twitter
whatsapp
एटीएम कार्ड से ठगी करने वाले हाई प्रोफाइल गैंग को फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पकड़ा
Deshbandhu
गजेन्द्र इंगले
Updated on : 2023-01-02 05:03:24

गजेन्द्र इंगले

ग्वालियर: ग्वालियर क्राइम ब्रांच की साइबर सेल द्वारा एटीएम मशीन में गड़बड़ी कर फ्रॉड करने वाली एक अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। इस कार्यवाही में नए तरीके से साइबर फ्रॉड को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा है।

पकड़े गए आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और एटीएम मशीन में ग्लू चिपकाकर आरोपी धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते थे। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने एक एक्सयूवी 300 कार 27 एटीएम कार्ड 25000 नगद 7 मोबाइल फोन एटीएम खोलने की मास्टर चाबी और एटीएम कार्ड से खरीदे गए कपड़े बरामद किए हैं एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने फिल्मी स्टाइल में बदमाशों से भिड़कर उन्हें पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पकड़े गए आरोपी बिहार की अलग-अलग डिस्ट्रिक्ट के रहने वाले हैं और उन्होंने ग्वालियर के साथ भिंड मुरैना और आसपास के जिलों में भी लोगों को अपनी धोखाधड़ी का शिकार बनाया है आरोपी एटीएम मशीन में ग्लू चिपकाकर ग्राहक को फंसाते थे जिसके बाद उसी एटीएम मशीन के पास फर्जी हेल्पलाइन नंबर लगा देते थे और जैसे ही ग्राहक उस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करता था यह शातिर अपराधी उसे अपनी बातों में फंसा कर एटीएम मौके पर छोड़ने की बात कहते थे और जब ग्राहक चला जाता था आरोपी मौके पर पहुंचकर उसका एटीएम निकाल लेते थे और उससे राशि निकालकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी जिस जगह पर घटना करते थे उस जगह से कई किलोमीटर दूर जाकर महंगे होटलों में रुकते थे। उक्त गैग के दो सदस्य फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार :