बेमेतरा। साजा विकासखंड के ग्राम भटगांव से मकसूदन साहू, गयाराम साहू, दिनेष मरकाम के नेतृत्व में कृषको का समूह शुक्रवार को जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौपकर कहा कि ग्राम के कुछ रसूखदार कृषक को सूखा राहत व बीमा राषि प्रदान कर दी गई है
किन्तु छोटे किसानो को शासन द्वारा घोषित राहत राषि से जानबूझकर वंचित रखा गया है, जो भेदभाव व अन्याय परक है। आक्रोषित कृषको ने कहा है कि शासन के नियमानुसार अकाल पीड़ित व सूखा के मार झेलने वाले सभी कृषको को योजना से शाीघ्र लाभान्वित किया जावे।
ग्राम भटगांव के कृषक कंवल साहू, ऋषि सिंह, हुकुम राम राजकुमार, पंचराम, सुंदर साहू,राधेलाल, मानसिंह, ईष्वर साहू डाकेश्वर, जग्गू तेली, ढेलउ जीवनलाल, सुखराम साहू मनबोधी प्रहलाद राम, गयाराम, चंपाबाई धनेष्वरी, षिवप्रसाद, पूनाराम, भारत सिन्हा, केषलाल, परेटन सहित बड़ी संख्या में ग्राम से पहुंचे कृषकों के समूह ने कलेक्टर को अपने ज्ञापन में अवगत कराते बताया है कि मानसून की बेरूखी के चलते बारिश नही होने के कारण हम कृषकों के खेतो का फसल सूख कर नष्ट हो गया था।
वहीं अकाल की वजह से शासन ने क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित किया है। जिसके अनुसार हम कमजोर व गरीब लोगो को सूखा राहत तथा फसल बीमा राशि प्रदान किया जाना था लेकिन ग्राम के कुछ चुनिंदा कृषकों को ही शासन की घोषणा के अनुरूप लाभ दिया गया है।
हम छोटे, कमजोर व गरीब किसानो को जानबूझकर सूखा राहत व फसल बीमा राषि से वंचित रखा गया है। जिन्हें शासन की योजना अनुसार शीघ्र ही सहयोग प्रदान किया जावे।