गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: डबरा अनुभाग के अंतर्गत रजियावर गांव में पहाड़ी पर विस्फोट में दो मजदूर घायल हो गए जिनको गम्भीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है, आपको बता दें डबरा के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत रजियावर गांव में स्थित पहाड़ी से पत्थर फोड़ने के लिए विस्फोट का उपयोग करते समय दो आदवासी मजदूर घायल हो गए. इस घटना ने एक बार फिर खनिज विभाग की लापरवाही को उजागर किया है। क्योंकि नियम विरुद्ध ब्लास्टिंग की घटनाएं आये दिन होती रहती है।
आज हुई घटना में एक मजदूर का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया है वही दूसरे के सिर गंभीर चोट आई है दोनो मजदूरों की गंभीर हालत में सिविल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद ज़िला अस्पताल ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
घटना पत्थर फोड़े जाने को लेकर विस्फोट किए जाने के दौरान की बताई जा रही है, वही आपको बता दें पत्थर फोड़ने के लिए विस्फोट किए जाने के चलते तार बिछाए गए थे जिसको लेकर बिस्फोट प्रक्रिया की गई। प्रह्लाद आदिवासी व विनोद आदिवासी निवासी सुनवई, विस्फोट करने के दौरान बिस्फोट की चपेट में आ जाने से बुरी तरह से जख्मी हो गए प्रह्लाद का एक हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया है वहीं विनोद के सिर में चोट आने से गंभीर हालत में इलाज जारी है देहात थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।