लोकार्पण के 18 दिन बाद नए एयर टर्मिनल से विमान संचालन शुरू

आज के समय पर अच्छी एयर कनेक्टिविटी किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए बहुत आवश्यक है किसी उद्देश्य को लेकर ग्वालियर में भी एयरपोर्ट का विस्तार कर नया एयर टर्मिनल बनाया गया

facebook
twitter
whatsapp
लोकार्पण के 18 दिन बाद नए एयर टर्मिनल से विमान संचालन शुरू
Deshbandhu
गजेन्द्र इंगले
Updated on : 2024-03-27 10:31:16

ग्वालियर : आज के समय पर अच्छी एयर कनेक्टिविटी किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए बहुत आवश्यक है किसी उद्देश्य को लेकर ग्वालियर में भी एयरपोर्ट का विस्तार कर नया एयर टर्मिनल बनाया गया। इस एयर टर्मिनल का उद्घाटन 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल किया था और ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और नगर विमान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित थे। अब 28 मार्च से विजय राजेश सिंधिया एयरपोर्ट के इस एयर टर्मिनल पर विमान का संचालन शुरू होने जा रहा है।

यहां से आएगी पहली फ्लाइट

गुरुवार को एयर इंडिया की बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट इस नए एयर टर्मिनल के पास बने अपरों एरिया में लेंड करेगी। नई बिल्डिंग में चार बाण ब्रिज बनाए गए हैं। ऐसे एयरोब्रिज पर एअरबस और बोइंग विमान खड़े होंगे बोर्डिंग गेट से ऐसे एयरोब्रिज से यात्री सीधे विमान के अंदर आ जा सकेंगे। इस नए टर्मिनल पर कल 16 चेक एनकाउंटर रहेंगे इससे यात्रियों को लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इस टर्मिनल पर एक बार में 1400 तक यात्री सुविधा ले सकेंगे।

संबंधित समाचार :