राजा गैस गोदाम व अन्य संस्थाओं पर प्रशासन की कार्यवाही

असुरक्षित रूप से गैस गोदाम में रखे मिले 54 सिलेण्डर जब्त, गैस गोदामों की जाँच का अभियान जारी, अग्निशमन यंत्र का परीक्षण भी किया

Deshbandhu
गजेन्द्र इंगले
Updated on : 2024-02-09 23:19:19

ग्वालियर : जिले में स्थित गैस एजेन्सिययों के गोदामों की जाँच अभियान बतौर जारी है। इस कड़ी में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर गई खाद्य विभाग की टीम ने गिरवाई स्थित राजा गैस एजेन्सी के गोदाम पर असुरक्षित रूप से रखे मिले 54 गैस सिलेण्डर जब्त किए। इन सिलेण्डर की कीमत लगभग 3 लाख 56 हजार रूपए आंकी गई है।

जब्त किए गए सिलेण्डर में 19 किलोग्राम वजन वाले 26 एवं 47 किलोग्राम वजन वाले 28 सिलेण्डर शामिल हैं। खाद्य विभाग की टीम ने गैस गोदाम के निरीक्षण के साथ-साथ सहकारी बाजार गोदाम पर अग्नि सुरक्षा के लिए रखे हुए अग्निशमन यंत्र चलाकर भी देखे।

सबसे बड़ी कार्रवाई राजा गैस के गोदाम पर की गई जहां 48.7 किलो के 28 19 किलो के 26 सिलेंडर जप्त किए गए। एक अन्य कार्रवाई जतिन कुशवाहा हेम सिंह की परेड पर की गई जहां अवैध रूप से रिफिलिंग की जा रही थी वहां भी रिफिलिंग का सामान व सिलेंडर जप्त किए गए। अवैध रूप से रिफिलिंग के मामले में ही सिकंदर कंपनी के राजू गैस पर भी कार्रवाई की गई और सिलेंडर जप्त किए गए। कंपू स्थित धीरज गैस रिपेयरिंग से भी अवैध रिफिलिंग करते हुए दो सिलेंडर जप्त किए गए इस संबंध में प्रशासन का कहना है कि आगे भी यह कार्यवाही इसी तरह जारी रहेगी।

संबंधित समाचार :