गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: खेलों इंडिया यूथ गेम्स की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने गुरूवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने खासतौर पर खिलाड़ियों, कोच व अन्य ऑफिशियल्स की आवास व परिवहन व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएँ उच्च कोटि की हों, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर ग्वालियर और मध्यप्रदेश का नाम उत्कृष्ट मेजबान के रूप में स्थापित हो।
उन्होंने कहा राष्ट्रीय स्तर की इन खेल प्रतियोगिताओं में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिलेगा। ज्ञात हो खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत ग्वालियर में 31 जनवरी से 10 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न खेल प्रतियोगितायें आयोजित होंगीं।
आवास व परिवहन व्यवस्थाओं से जुड़ी खेलो इंडिया गेम्स की एजेंसी के अधिकारियों को भी 06 जनवरी को ग्वालियर बुलाया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी ने कहा एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवास व खेल मैदानों तक खिलाड़ियों के आने-जाने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जायेगा।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत कम्पू खेल परिसर (मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी) में हॉकी व बैडमिंटन तथा एलएनआईपीई में जिम्नास्टिक व मार्शल आर्ट कलरीपयट्टु की प्रतियोगितायें होंगीं। कम्पू खेल परिसर स्थित बैडमिंटन अकादमी में 31 जनवरी से 03 फरवरी तक बैडमिंटन प्रतियोगितायें होंगीं।
इसी तरह एलएनआईपीई के मल्टीपर्पज हॉल में एक से पाँच फरवरी तक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता होगी। कम्पू खेल परिसर में 4 से 10 फरवरी तक हॉकी प्रतियोगिता होगी। एलएनआईपीई के मल्टीपर्पज हॉल में 8 से 10 फरवरी तक मार्शल आर्ट कलरीपयट्टु खेल में देश भी से आए खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखायेंगे।
खेलो इंडिया गेम्स की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में अपर आयुक्त नगर निगम मुकुल गुप्ता, एसडीएम लश्कर विनोद सिंह, एसडीएम ग्वालियर सिटी प्रदीप तोमर व एसडीएम मुरार अशोक चौहान, जिला खेल अधिकारी श्री जोसेफ तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।