• केजरीवाल ने डाक्यूमेंट्री ‘अनब्रेकेबल’ देखने की अपील की

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनसे जुड़ी डॉक्यूमेंट्री ‘अनब्रेकेबल’ को देखने की अपील करते हुए कहा कि यह उनके पिछले दो साल के संघर्ष की कहानी है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनसे जुड़ी डॉक्यूमेंट्री ‘अनब्रेकेबल’ को देखने की अपील करते हुए कहा कि यह उनके पिछले दो साल के संघर्ष की कहानी है।

    केजरीवाल ने एक्स पर कहा “ये फ़िल्म मेरे लिए बेहद भावुक है। ये हमारे पिछले दो साल के संघर्ष की कहानी है। देश में किसी और पार्टी ने ऐसी साज़िशों और पूरी व्यवस्था के हमलों का सामना नहीं किया होगा। लेकिन मुश्किल वक्त ही दिखाता है कि हम असल में कौन हैं। उन्होंने कहा कि ‘आप इज अनब्रेकेबल’।”
    उन्होंने कहा, “धन्यवाद ध्रुव, जब पूरी व्यवस्था इसे रोकने की कोशिश कर रहा था तब आपने इस डॉक्यूमेंट्री को दुनिया के सामने लाने की हिम्मत दिखाई। ये फ़िल्म पहली बार हमारा पक्ष बताती है। इसे ज़रूर देखें और सबके साथ साझा भी करें।”

    दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा “एक ऐसे संघर्ष की कहानी, जहाँ आम लोगों की एक छोटी सी पार्टी ने दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी और तानाशाही सत्ता के आगे झुकने से साफ इनकार कर दिया। यह उस अडिग संघर्ष की दास्तान है, जिसने न केवल तानाशाही सत्ता की चूलें हिला दीं, बल्कि देश की राजनीति की दिशा को भी बदल दिया। अब ‘अनब्रेकेबल’जनता के बीच है। इसपर प्रतिबंध लगने से पहले जरूर देखिए कि कैसे ‘आप’ ने झूठ और षड्यंत्र के सामने कभी हार नहीं मानी।”

    आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने शायराना अंदाज़ में कहा, “हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है? मिर्ज़ा ग़ालिब साहेब की लाइन मोदी जी पर फिट बैठती है। हम तो आपसे सिर्फ़ इतना कहना चाहते हैं मोदी जी की हम टूटेंगे नही। यह डॉक्यूमेंट्री आप भी देखिए और अपने कार्यकर्ताओं को भी दिखाइये।”
    उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी ने कल अरविंद केजरीवाल से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री की स्क्रिनिंग का कार्यक्रम रखा था। बाद में पार्टी ने दावा किया दिल्ली पुलिस ने डॉक्यूमेंट्री चलाने पर रोक लगा दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा भारतीय जनता पार्टी के कहने पर किया गया है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें