• शिवराज को कमलनाथ ने दे डाली बधाई, वज़ह भी बड़ी खास है

    आम तौर पर चुनावी समर्थक में धुर विरोधी एक दूसरे की कमियां ही निकालते हैं

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    भोपाल: आम तौर पर चुनावी समर्थक में धुर विरोधी एक दूसरे की कमियां ही निकालते हैं। लेकिन कमलनाथ अपनी अलग ही शैली के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में शिवराजसिंह चौहान पर कुछ अलग ही अंदाज में तंज किया।

    जमकर नाथ ने एक्स किया हैं कि यह बहुत अच्छी बात है कि आपने अपने अपराधों को पहचान लिया और खुद ही सत्ताच्युत करने के लिए जनता का आवाहन कर लिया।
    आपने कहा कि मध्य प्रदेश को ऐसे हाथों में न सौंपें जो मध्य प्रदेश की तबाही और बर्बादी के लिये जिम्मेदार थे, जिन्होंने मध्य प्रदेश को अंधेरों का गड्ढों का प्रदेश बना दिया था, भ्रष्टाचार और घोटालों का प्रदेश बना दिया था। यह सारे काम आपने किए हैं और जनता आपको कुर्सी से हटाने वाली है।

    आपकी पार्टी ने आपको पहले ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं बनाया है और जनता आपकी पार्टी को भी सत्ता से बाहर कर रही है। आपकी भावना का सम्मान करते हुए जनता ने तय कर लिया है कि व्यापम घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला, महाकाल लोक घोटाला, आरक्षक भर्ती घोटाला, आयुष्मान कार्ड घोटाला करने वालों को जनता इस बार सत्ता से बाहर कर देगी।
    जनता ने तय किया है कि 50% कमीशन करने वाली आपकी भ्रष्टाचारी सरकार को सत्ता से हटा देगी। अंधेरा फैलाने वाली आपकी सरकार को भी जनता हटाने वाली है क्योंकि कांग्रेस सरकार 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने वाली है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें