• यह खुशी की बात है कि 27 साल बाद सरकार बनने पर हम होली मना रहे हैं : मनजिंदर सिंह सिरसा

    दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है। हम सभी ऐसे वक्त में होली का त्योहार खुशी से मना रहे हैं, जब 27 साल बाद हमारी सरकार बनी है। 27 साल बाद हम सभी को दिल्ली की लोगों की भलाई के लिए काम करने का मौका मिला है, इसलिए यह हमारे लिए हर्ष का माहौल है।

    उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में बदलाव लाकर रहेंगे। हम प्रधानमंत्री मोदी के विजन के साथ दिल्ली में काम कर रहे हैं। हम दिल्ली में हर कीमत में सकारात्मक बदलाव लाकर रहेंगे। दिल्ली का विकास हमारे लिए प्राथमिक विषय है।

    उन्होंने कहा कि यह होली हमारे लिए बहुत मायने रखती है। 27 साल बाद आम आदमी पार्टी को हराकर भाजपा की सरकार दिल्ली में बनी है। दिल्ली को लेकर जो मोदी जी का संकल्प है, उसे लेकर हम लोग काम कर रहे हैं।

    उन्होंने होली को लेकर भाजपा के नेताओं में जो जोश देखने को मिल रहा है, वो जोश स्वभाविक है, क्योंकि इतने सालों के बाद हम सभी को दिल्ली के विकास के लिए काम करने का मौका मिला है। यह हम सभी लोगों के लिए सौभाग्य और खुशी की बात है।

    इससे पहले छह मार्च को भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा था कि चिंता न करें, सारे वादे पूरे करेंगे, आने वाले दिनों में दिल्ली के लोगों को खुशखबरी मिलेगी। पीएम मोदी जो कहते हैं, वह पूरा करते हैं। पीएम मोदी की गारंटी, गारंटी पूरी होने की गारंटी है। यमुना नदी को साफ करेंगे, दिल्ली की हवा साफ करेंगे।

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा था कि मैंने केजरीवाल जैसा झूठा व्यक्ति नहीं देखा है। केजरीवाल ने तो कहा था कि पंजाब में महिलाओं के खाते में हर माह 1000 रुपये जमा कराए जाएंगे। क्या सच में महिलाओं के खाते में पैसे आ रहे हैं। मैंने केजरीवाल की तरह फ्रॉड व्‍यक्‍ति‍ नहीं देखा है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें