• मोदीमय हुआ इंदौर, हर तरफ है नमो नमो न कि शिवराज

    देश-विदेश से जितने भी वीवीआईपी, डेलिगेट्स, ऐंबैस्डर इसी रुट से आएंगे व जाएंगे, इसके चलते मोदी के बड़े होर्डिंग ज्यादा लगाए जा रहे हैं। और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहीं कहीं ही नजर आ रहे हैं। इसपर भाजपा नेता सफाई दे रहे हैं कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन केंद्र का आयोजन है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दो बड़े इवेंट होने जा रहे हैं। तीन दिनी प्रवासी भारतीय सम्मेलन व दो दिनी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट की रंगत शहर और आसपास के क्षेत्रों में दिखने लगी है।
     
    आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) तक का क्षेत्र हाई सिक्योरिटी जोन बन गया है। साथ ही पूरा इलाका दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के बाहर खूबसूरत गेट लगाना शुरू हो गए हैं। यहां अब अब तक 5 गेट लग चुके हैं जबकि आसपास के अन्य मार्गों पर भी गेट लगाए जा रहे हैं।
     
    इसके अलावा अंदर हर डोम में तथा परिसर सहित हर स्थान पर मोदी-शिवराज सिंह के साथ प्रमुख तौर पर प्रवासी भारतीय सम्मेलन की ब्रांडिंग की गई है। 
     
    लेकिन इन सबके बीच खास बात यह कि एयरपोर्ट से लेकर सुपर कॉरिडोर, एमआर-10, दीनदयाल उपाध्याय चौराहा (बापट चौराहा) व आयोजन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक 20 किमी से ज्यादा का यह मार्ग मोदीमय हो गया है।
     
    इस लंबे रुट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीब 60 से ज्यादा बड़े कटऑउट लगाए गए हैं। चूंकि देश-विदेश से जितने भी वीवीआईपी, डेलिगेट्स, ऐंबैस्डर इसी रुट से आएंगे व जाएंगे, इसके चलते मोदी के बड़े होर्डिंग ज्यादा लगाए जा रहे हैं। और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहीं कहीं ही नजर आ रहे हैं।
     
    इसपर भाजपा नेता सफाई दे रहे हैं कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन केंद्र का आयोजन है, इसके चलते जिन मार्ग से वीआईपी का आना-जाना होगा वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही ब्रांडिंग की गई है। 
     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें