• मंदिर के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना के प्लॉट पर दबंगो का कब्जा

    महिला का कहना है कि वह उस प्लॉट पर आवास बनाकर रहना चाहती है। उसने प्लॉट का भूमिपूजन कराया लेकिन वह मकान बना पाती उससे पहले ही उसके प्लाट पर कुछ दबंगों ने मंदिर बनाकर जबरन कब्जा कर लिया है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    गजेन्द्र इंगले
     
    मुरैना/ ग्वालियर: मुरैना में एक दिव्यांग महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना में मिले प्लॉट पर मंदिर बनाकर कब्जा करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बड़ी बात यह है कि इतने बड़े मामले में भी प्रशासन पीड़िता को न्याय न दिला कर चक्कर कटवा रहा है। अब महिला उस कब्जे को हटवाने के लिए कलेक्टर कार्यालय का चक्कर लगा रही है। पीड़ित महिला नीता राजपूत मुरैना के बानमोर कस्बे की रहने वाली है। उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक प्लॉट मिला है। 
     
    महिला का कहना है कि वह उस प्लॉट पर आवास बनाकर रहना चाहती है। उसने प्लॉट का भूमिपूजन कराया लेकिन वह मकान बना पाती उससे पहले ही उसके प्लाट पर कुछ दबंगों ने मंदिर बनाकर जबरन कब्जा कर लिया है।
     
    अब महिला उस कब्जे को हटवाने के लिए कभी तहसीलदार तो कभी सीएमओ और अब कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगा रही है।लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गैरतलब है कि प्लॉट प्रधानमंत्री आवास योजना में आवंटित हुआ है इसके बावजूद प्रशासन का ऐसा निष्क्रिय रवैया कई सवाल खड़े करता है। 
     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें