• प्रभारी मंत्री सिलावट, ऊर्जा मंत्री तोमर ने की अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की समीक्षा

    प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नगर निगम आयुक्त व स्मार्ट सिटी के सीईओ से कहा कि शहर की स्ट्रीट लाईटों का संधारण युद्ध स्तर पर किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी। शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने के लिये सफाईकर्मी बढ़ायें

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    गजेन्द्र इंगले
    ग्वालियर:  जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री  तुलसीराम सिलावट ने कहा कि ऐतिहासिक श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला में सैलानियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराएँ। मेला परिसर में साफ-सफाई, पेयजल का पर्याप्त प्रबंध हो। साथ ही सम्पूर्ण मेला परिसर में आवागमन भी सुगम बना रहे। सिलावट ने शनिवार को ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर मेले की तैयारी, खेलो इंडिया व ग्वालियर खेल महोत्सव की तैयारी, कोविड-19 के मद्देनजर अस्पतालों में एहतियात बतौर पुख्ता इंतजाम, शहर की सड़कों की मरम्मत, साफ-सफाई व स्ट्रीट लाईट, जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन नल-जल योजनाओं सहित सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की। 
     
    प्रभारी मंत्री सिलावट ने 5 जनवरी को प्रस्तावित मेले के उदघाटन, जेसीमिल श्रमिकों को पट्टा वितरण, विद्युत उपकेन्द्रों का भूमिपूजन व लोकार्पण सहित इस दिन प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों की तैयारियां जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही कहा कि विश्व में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 मरीजों को ध्यान में रखकर जिले में एहतियात बतौर इलाज के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी ऑक्सीजन प्लांट चालू रहें और अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिये बैड व दवाईयों की पुख्ता व्यवस्था रहे। 
     
    ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को सक्रिय करने और जेएएच के ट्रामा सेंटर के विस्तार पर बल दिया। प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना के लिये भोपाल स्तर पर वे व्यक्तिगत रूप से प्रयास करेंगे। उन्होंने माधव डिस्पेंसरी में खाली हुए स्थान को ट्रामा सेंटर के रूप में उपयोग करने की बात कही। 
     
    प्रभारी मंत्री सिलावट ने निर्देश दिए कि मिलावटखोरी को सख्ती से रोकें। साथ ही कहा कि निर्माणाधीन खाद्य एवं औषधि विभाग की लेबोरेटरी का जल्द से जल्द उदघाटन कराएँ, जिससे ग्वालियर में ही खाद्य पदार्थों में मिलावट की जाँच हो सके। मंत्री द्वय ने शहर की कानून एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर भी विशेष बल दिया। साथ ही कहा कि यातायात व्यवस्था व पुलिस सहायता केन्द्रों के लिये अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिये भोपाल स्तर से प्रयास किए जायेंगे। 
     
    ग्वालियर में आगामी फरवरी माह में खेलो इंडिया के तहत आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं एवं 5 से 16 जनवरी तक ग्वालियर खेल महोत्सव की पुख्ता तैयारी करने के भी प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण अंचल में शेष नल-जल परियोजनाओं का काम भी जल्द से जल्द शुरू करने को कहा। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में 357 नल-जल परियोजनायें मंजूर हुई थीं। इनमें से 55 परियोजनाओं का काम पूर्ण हो चुका है। 

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें