• आईईसी प्रीमियर लीग का हुआ समापन, प्रतिभागी खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

    खो-खो में महाराजा नैन सिंह आर्या विद्यालय, कचैडा, क्रिकेट में भारती आदर्श इंटर कालेज, तिलपता बना विजेता

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कालेज में स्पोर्ट्स मीट के तहत प्रीमियर लीग-प्रथम सीजन का समापन हुआ। आईईसी प्रीमियर क्रिकेट तथा खो-खो लीग में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 32 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया।

    प्रीमियर के अंतिम दिन क्रिकेट तथा खो-खो मैच का महामुकाबला हुआ। संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील कुमार तथा प्रो. भानु प्रताप सिंह सागर ने सभी खिलाडियों का स्वागत करके जीवन में आगे बढ़ने के लिये शुभकामनाएं व्यक्त की।

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिकंद्राबाद के विधायक लक्ष्मी राज ने सभी खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि देश के युवाओं को अपने संपूर्ण विकास के लिये खेलों पर अवश्य ध्यान देना चाहिये।

    खेलों के माध्यम से भी भारत विश्व भर में अपनी पहचान बना रहा है। क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में भारती आदर्श इंटर कालेज, तिलपता विजेता रही। नितिन नागर को सभी मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये मैन आफ द सीरिज तथा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की ट्राफी दी गयी। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार 11 विकेट लेने वाले विवेक को मिला। खो-खो के सेमीफाईनल मैचों में फादर एग्नेल स्कूल तथा श्री दयानंद इंटर कालेज के बीच हुये मुकाबले में दयानंद इंटर कालेज की टीम तथा महाराजा नैन सिंह आर्या विद्यालय, कचैडा तथा आर्य दीप इंटर कालेज, मकोडा के मुकाबले में महाराजा नैन सिंह आर्या विद्यालय, कचैडा की टीम जीतकर फाइनल मैच में पहुंची।

    खो-खो के फाइनल मुकाबले में महाराजा नैन सिंह आर्या विद्यालय, कचैडा की टीम विजयी रही। दोनो खेलो की विजेता तथा उपविजेता टीमों को 5100- तथा 3100- के नगद पुरस्कार, ट्राफी तथा प्रमाणपत्र देकर मुख्य अतिथि विधायक सिकंद्राबद लक्ष्मी राज ने सम्मानित किया। सीएफओ अभिजीत कुमार, डीन प्रो. बी. शरण, प्रो. नेमपाल सिंह, प्रो. शक्ति प्रकाश, प्रो. मनोज प्रभाकर, प्रो. मनोज गर्ग, प्रो. नौभार सिंह, प्रो. धर्मेंद्र, प्रो. बिपिन, प्रो. विनय गुप्ता तथा प्रो. शरद माहेश्वरी का विशेष सहयोग रहा।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें