• निर्मला सीतारमण के आठवें बजट भाषण की झलकियां

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को पूर्वाह्न 1101 बजे लोकसभा में विपक्ष के हंगामें के बीच वित्त वर्ष 2025-26 का बजट भाषण शुरू किया। सीतारमण का लगातार आठवां और मोदी सरकार का चौदहवां बजट प्रस्तुतीकरण था

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को पूर्वाह्न 11: 01 बजे लोकसभा में विपक्ष के हंगामें के बीच वित्त वर्ष 2025-26 का बजट भाषण शुरू किया। सीतारमण का लगातार आठवां और मोदी सरकार का चौदहवां बजट प्रस्तुतीकरण था।

    ......... ............ .............

    सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने प्रयागराज के कुंभ में बुधवार को हुई भगदड़ में कई श्रद्धालुओं के हताहत होने का मामला उठाया और चर्चा की मांग की।

    ............. .............. ...............

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों को शांत रहने की अपील करते हुये वित्त मंत्री को बजट प्रस्तुत करने का मौका देने को कहा। बिरला ने कहा कि विपक्ष को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उन्हें अपनी बात कहने का पूरा मौका दिया जायेगा।

    ......... ............ .............

    इसी बीच पूर्वाह्न 11 बजकर एक मिनट पर सीतारमण ने हंगामें के बीच बजट भाषण शुरू कर दिया।

    .......... .......... ..............

    हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों पर बिरला की अपील का कोई असर नहीं हुआ और समाजवादी पार्टी के सदस्य कुछ देर के लिये सदन के बीचोबीच आ गये।

    ........... ............ .............

    इसके बाद कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) और द्रमुक के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया।

    ............. ............ ............

    हल्के पीले बार्डर की गहरे क्रीम रंग की साड़ी पहने सीतारमण बजट भाषण के दौरान जब कोई विशेष घोषणा करतीं तो सत्ता पक्ष के सदस्य मेजे थपथपाकर उसका स्वागत करते थे।

    ........... .............. ...............

    वित्त मंत्री ने पटना स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में विद्यार्थियों की सीटें बढ़ाने की घोषणा जब की तो विपक्षी सदस्य हंसते हुये देखे गये और उन्होंने हल्का सा शोरगुल किया।

    ............ ............. ..............

    समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बारे में भी कुछ बोलिये।

    ............. ................ .............

    बजट भाषण के दौरान ही विपक्ष के एक सदस्य ने कहा कि महाकुंभ में भगदड़ में मरने वालों की सूची दीजिये। गायब लोगों का पता चलना चाहिये।

    ............. ............... ................

    सीतारमण ने जब आयकर में रियायत की घोषणा की तो सत्ता पक्ष के सदस्यों ने ...मोदी. मोदी... के नारे लगाये।

    ........... ............... ...............

    वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दो बार नाम लिया।

    ............ ............... ................

    सीतारमण ने सवा घंटे तक बजट भाषण दिया। उन्होंने पूर्वाह्न 11 बजकर एक मिनट पर बजट भाषण शुरू किया था और अपराह्न 12 बजकर 16 मिनट पर बजट भाषण समाप्त किया। इस दौरान उन्होंने तीन बार पानी पिया।

    ............. .............. ................

    वित्त मंत्री ने बजट भाषण समाप्त करने के बाद अध्यक्ष के चैम्बर में बिरला से मुलाकात की।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें