• अमजद अली खान, डॉक्टर जमाल यूसुफ, वी के सारस्वत, ओ पी दीक्षित, इशिका चौधरी को ग्वालियर गौरव सम्मान

    ग्वालियर गौरव दिवस की संध्या पर ग्वालियर का नाम रोशन करने वाली पाँच विभूतियों को ग्वालियर गौरव सम्मान से विभूषित किया । इनमें संगीत के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान को सम्मानित किया गया। अटलजी की स्मृति में ग्वालियर में भव्य स्मारक बनाया जायेगा

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    गजेन्द्र इंगले
     
    ग्वालियर: ग्वालियर के लाड़ले सपूत भारत रत्न एवं पूर्व पंधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस पर आनंद, उल्लास एवं भव्यता के साथ “ग्वालियर गौरव दिवस” मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा पर सतरंगी रोशनी में नहाईं सात देशों के वास्तुशिल्प से निर्मित ऐतिहासिक इमारतों के साए में अद्भुत, अकल्पनीय एवं अविश्वसनीय नजारों के बीच सम्पन्न हुआ।
     
    मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देशभक्ति के प्रतीक एवं अपने आप में तमाम खूबियों को समेटे अटल जी अद्भुत थे। उसी तरह संगीत एवं कला की नगरी ग्वालियर भी अद्भुत है।
     
    उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर ग्वालियर को दिव्य, भव्य, समृद्ध एवं आधुनिक शहर बनायेंगे। ग्वालियर के विकास का रोडमैप तैयार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह भी कहा कि श्रद्धेय अटलजी की स्मृति में ग्वालियर में भव्य स्मारक बनाया जायेगा। स्मारक के लिये सरकार ने जमीन आवंटित कर दी है। 
     
    ग्वालियर गौरव दिवस की संध्या पर ग्वालियर का नाम रोशन करने वाली पाँच विभूतियों को ग्वालियर गौरव सम्मान से विभूषित किया । इनमें संगीत के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान को सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश सरकार इन्हें तानसेन अलंकरण से भी सम्मानित कर चुकी है। अमजद अली खान ने बताया कि अटल बिहारी बाजपेयी जी के प्रधानमंत्री रहते हुए ही उन्हें पदम् विभूषण से नवाजा गया था।
     
    विज्ञान के क्षेत्र में पृथ्वी मिसाइल के जनक एवं सुप्रसिद्ध रक्षा वैज्ञानिक डॉ. व्ही के साराश्वत को ग्वालियर गौरव सम्मान से विभूषित किया गया।  चिकित्सा के क्षेत्र में देश के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जमाल यूसुफ, खेल के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी सुश्री इशिका चौधरी एवं ग्वालियर-चंबल अंचल में शिक्षा का उजियारा फैला रहे शिक्षाविद् श्री ओ पी दीक्षित को भी ग्वालियर गौरव सम्मान से विभूषित किया गया। इस अवसर पर वीर रस के सुविख्यात कवि डॉ. हरिओम पवार को अटल सम्मान प्रदान किया गया। 
     
    इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अटल जी कहा करते थे देश हमारे लिये जमीन का टुकड़ा नहीं, जीता-जागता इंसान है। अटलजी अजात शत्रु थे। उन्होंने भारत को परमाणु महाशक्ति बनाया और दुनिया का दंभ तोड़ दिया। अटल जी अद्वितीय नेता थे। ऐसे महान सपूत के नाम पर ग्वालियर गौरव दिवस मनाए जाने पर मैं ग्वालियर की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें