• ग्राहक दिवस पर ग्राहक पँचायत जनता को करेगा जागरूक, होंगे कई कार्यक्रम

    ग्राहक पँचायत ने शहर की जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में 24 फरवरी को 11 से 4 बजे के बीच महाराज बाडा पर पहुँच कार्यक्रम को सफल बनायें

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    गजेन्द्र इंगले
     
    ग्वालियर: 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय ग्राहक दिवस का आयोजन महाराज बाडा पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नापतोल, मिलावट साइबर क्राइम व अन्य ग्राहक हित के विषय पर जनता को विषय विशेषज्ञ जागरूक करेंगे। यह कार्यक्रम देश के सबसे बड़े ग्राहक संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पँचायत के तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा। 
     
    ग्राहक पँचायत जिला सचिव सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि 4 दिसंबर साल 1986 को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम विधेयक पारित किया गया था। साल 1991 और 1993 में इस अधिनियम में संशोधन किए गए। इस अधिनियम को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल में लाने के लिए साल 2002 के दिसंबर महीने में एक व्यापक संशोधन लाया गया। इसके बाद उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम को 15 मार्च 2003 से लागू किया गया। 
     
    महाराज बाडा पर आयोजित कार्यकम में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश बीज निगम के अध्यक्ष मंत्री दर्जा प्राप्त मुन्नालाल गोयल रहेंगे। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राहक पँचायत मध्यक्षेत्र अध्यक्ष विजय गम्भीर करेंगे। कार्यक्रम के दौरान ग्राहक जागरूकता से सम्बंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी ताकि ग्राहक कई उपयोगी विषयों को समझ सकें। ग्राहक पँचायत ने शहर की जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में 24 फरवरी को 11 से 4 बजे के बीच महाराज बाडा पर पहुँच कार्यक्रम को सफल बनायें।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें