गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे बंदूकों से लैस होकर सारे राह फायरिंग करते घूम रहे हैं। ऐसा एक वीडियो सामने आया है जिसमें बंदूकों से लैस युवक घर पर अंधाधुंध फायरिंग करते है और फिर बेखौफ़ होकर चले जाते हैं। यह पहला मामला नहीं है जब शहर में बेखोफ बदमाश इस तरह गोली चलाते दिखे हों। इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
यह अंधाधुंध फायरिंग की घटना थाटीपुर गाँव की है। बताया गया कि थाटीपुर गाँव में रहने वाले एक व्यक्ति का सिटी सेंटर में एक कैफे है जहां कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था इसके बाद लगभग आठ से ज्यादा हथियार बन्द लोग उसके थाटीपुर स्थित घर पर पहुंचे और सीधे घर को निशाना बनाते हुए सबने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में कैफे मालिक को गोली भी लग गई। यह पूरा घटनाक्रम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया जिसमें आरोपी हथियार लहराते,फायरिंग करने और फिर बेखौफ वापिस जाते हुए दिख रहे हैं।
हालांकि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । उसने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये तो उनमें सारी घटना कैद मिली। पुलिस ने इस मामले में जितेंद्र यादव, उसके बेटे विनय और विवेक यादव सहित पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, फायरिंग कर दहशत फैलाने और घर पर हमला करने की कोशिश सहित अनेक धाराओं मे विवि थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आधा दर्जन पुलिस पार्टियां रात से अनेक ठिकानों पर हमला कर चुकीं है लेकिन अभी आरोपी पकड़ में नही आये हैं। लगातार बढ़ रही फायरिंग की घटनाओं ने शहर की लॉ एंड आर्डर पर सवाल खड़े किए हैं।