भिंड: रेत खनन के लिए कुख्यात ग्वालियर चंबल क्षेत्र में एक बार फिर एक बड़ी घटना भिंड भिंड से निकाल कर सामने आ रही है भिंड में दो पक्षों में हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई गोलीबारी की यह घटना पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह के घर के पास हुई घटना के बाद मृतक के परिजनों ने घंटे तक धरना देकर चक्का जाम किया। हालांकि एसडीएम और सीसी की मध्यस्थता के चलते ढाई घंटे बाद जाम खोला जा सका। पुलिस ने घटना के बाद चार नाम जड़ और एक अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक के भाई शिवम तोमर ने बताया कि क्षेत्र में उसके रेट के डंपर चलते हैं वह अपने भाई के साथ भरौली तिराहे पर नाश्ता करने गया था इस समय वहां पर थाना प्रभारी का कटर रामू सिंह राजावत पहुंचा और रेत डम्पर निकलने की आवाज में पैसों की मांग करने लगा रामू ने कहा कि रात में तुम्हारे डंपर निकले हैं इस पर शिवम ने जब उसको बोला कि मेरी गाड़ी रॉयल्टी देकर और अंडर लोड निकली है तो फिर किस बात के पैसे दूं तो रामू पैसे तो देने पड़ेंगे की धमकी देकर वह गाली गलौज करने लगा। इसी बीच रामू का भाई बंदूक लेकर आया रामू ने उसके हाथ से बंदूक चीनी और गोली चला दी गोली शिवम के चचेरे भाई लव तोमर को लग गई और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा इलाज के लिए ग्वालियर ले जाते वक्त रास्ते में ही लव तोमर की जान निकल गई शिवम की शिकायत पर पुलिस ने रामू राजावत छोटू राजावत मनोज राजवीर दीपक और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
देशबंधु को प्राप्त ऑन कैमरा बयान में शिवम तोमर का कहना है की देहात थाना प्रभारी प्रदीप सोनी के कटर रेत डंपर से वसूली करते हैं और उन्हीं ने वसूली का पैसा ना देने पर गोली चलाकर शिवम के भाई लव तोमर की हत्या कर दी शिवम तोमर ने आरोपियों पर कार्रवाई के साथ-साथ देहात थाना टीआई प्रदीप सोनी को हटाने की मांग भी की है यहां शिवम तोमर का यह भी कहना है कि उनके डंपर में रॉयल्टी देकर नियम अनुसार रेत का परिवहन किया जा रहा था। आपको बता दें कि ग्वालियर चंबल क्षेत्र में रेत खनन में लिफ्ट लोगों और पुलिस की मिली भगत भी कई बार उजागर हुई है पुलिस द्वारा रेत की गाड़ियों से अवैध वसूली के ऑडियो वीडियो भी कई बार वायरल हुए हैं। लव तोमर की हत्या के मामले में भी देहात टी पर गंभीर आरोप लगे हैं लेकिन आल्हा अधिकारियों द्वारा अभी तक इस व्यवस्था में सुधार हेतु कोई कार्रवाई नहीं की गई है।