• रेत माफिया का ख़ौफ़, प्रशासनिक अधिकारियों का किया पीछा

    बीते रोज भिंड अपर कलेक्टर सैयाम रेत की अवैध उत्खनन को देखने खदानों पर पहुंचे। भिंड से निकलते ही 3 गाड़ियां में सवार अज्ञात लोगों ने पीछा करना शुरू कर दिया। वे पूरे समय पीछा करते रहे। हालांकि इस बात की सूचना से अपर कलेक्टर ने राजस्व विभाग के वरिष्ठ अफसरों को अवगत कराया

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    गजेन्द्र इंगले
     
    भिंड/ ग्वालियर: अंचल में रेत का अवैध कारोबार हमेशा प्रशासन का सरदर्द बना रहता है। भिंड में प्रशासनिक अफसर रेत के अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। रेत के अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई होने से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है ऐसे में उनका धंधा पूरी तरह चौपट हो गया।
     
    रेत का उत्खनन कराने वाली कंपनियों ने अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पालकर अवैध रेत के उत्खनन में शामिल किया हुआ था, इन लोगों को राजनीतिक संरक्षण के चलते ये लोग प्रशासन पर हावी रहते हैं। 
     
    लेकिन इस समय भिंड प्रशासन रेत माफिया पर सख्त है। प्रशासनिक अफसरों द्वारा लगातार अवैध रेत खदानों की मॉनीटरिंग की जा रही है। प्रशासनिक अफसरों ने अब तक अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं की लाखों रुपए की मशीनरी जब्त की है। बीते रोज भिंड अपर कलेक्टर सैयाम रेत की अवैध उत्खनन को देखने खदानों पर पहुंचे।
     
    भिंड से निकलते ही 3 गाड़ियां में सवार अज्ञात लोगों ने पीछा करना शुरू कर दिया। वे पूरे समय पीछा करते रहे।
     
    हालांकि इस बात की सूचना से अपर कलेक्टर ने राजस्व विभाग के वरिष्ठ अफसरों को अवगत कराया। अपर कलेक्टर ने उनकी गाड़ी का पीछा करने की बात तो स्वीकार की लेकिन गाड़ी में पीछा करने वाले लोग कौन थे इस बारे में अनभिज्ञता जाहिर की।  
     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें