ग्वालियर। डबरा में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा के साथ उसी के साथ कोचिंग पढ़ने वाले एक नाबालिक लड़के ने अपने मालिक दोस्तों के साथ मिलकर दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। छात्रा जब कोचिंग जा रही थी तभी बाइक पर सवार होकर छात्र अपने दोस्त के साथ आया। छात्रा को अगवा कर डबरा स्थित सहराई पुल ले गए। पुल पर छात्रा को कपउे उतारेन के लिए कहा, जब उसने इंकार किया तो छात्रा के साथ जबरदस्ती की। उसके कपडे फाडे, प्रायवेट पार्ट में हाथ डाला। जब छात्रा चीखी तो उसे पुल से फेंक दिया। छात्रा करीब 20 फीट ऊंचाई से नीचे गिरकर बेहोश हो गई। आरोपित उसे मरा समझकर भाग गए।
छात्रा के पडोस में रहने वाला युवक यहां से गुजरा और उसे इस हाल में देखकर तुरंत परिवार वालों को खबर की। परिवार वाले उसे ग्वालियर के ललितपुर कॉलोनी स्थित निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जब महिला पुलिस अधिकारी छात्रा के बयान लेने पहुंची तो पीडिता ने आतबीती बताई। फिलहाल इस मामले में छात्रा की शिकायत पर डबरा सिटी थाना पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म, मारपीट, धमकाने सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। आरोपित अभी पकड नहीं गए। छात्रा की रीढ की हड्डी में फ्रैक्चर आया है। शरीर के अन्य जगह भी चोट है। गायनिक परीक्षण के लिए उसे जेएएच ले जाया जाएगा।
दरिंदगी की इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है इस घटना में जिस तरीके से हैवानियत की गई उसने दिल्ली में सालों पहले घटित हुई निर्भया कांड की याद ताजा कर दी है आपको बता दें कि निर्भया कांड के बाद महिलाओं के यौन उत्पीड़न के मामले में कानून को बहुत सख्त किया गया था लेकिन उसके बाद भी डबरा में जो घटना हुई है उसने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या ऐसे दरिंदों में कानून का डर है?