गजेन्द्र इंगले
रीवा: रीवा लोकायुक्त पुलिस ने एक भ्रष्टाचारी जनपद पंचायत सीईओ को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यहां शुक्रवार की शाम लोकायुक्त ने नईगढ़ी जनपद सीईओ एवं अतिरिक्त प्रभार मऊगंज जनपद शैलेश कुमार पाण्डेय को किराये के मकान से 13000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। यह कार्रवाई किसान शिवेंद्र कुमार पटेल के शिकायत पर की गई है।
पीड़ित नईगढ़ी सीईओ से वाहन के बिल का भुगतान मांग रहा था। 15 दिन पहले रीवा जनपद की सीईओ विजयलक्ष्मी मरावी और उनका बड़ा बाबू महेंद्र वर्मा को भी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था।
लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने कार्रवाई के सबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि फरियादी शिवेन्द्र पटेल निवासी ढ़नगन तहसील मऊगंज ने शिकायत किया था कि सीईओ शैलेश पांडे उनसे वाहन का रुका हुआ बिल भुगतान करने एवं पुलिस मे दर्ज शिकायत वापस लेने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे है। शिकायत की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है।
6 जनवरी की शाम साढे 6 बजे नेहरू नगर स्थित किराये के मकान में जैसे ही पीड़ित पैसे देकर बाहर आया। वैसे ही बाहर खड़ी लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए आरोपी को लोकायुक्त की टीम अपने कार्यालय लेकर पहुंची है। जहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।