• हिंदुस्तान को पाकिस्तान घोषित कर दो, जानिए क्यों कहीं ये बात

    शनिवार की प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में रविवार को शनि मंदिर के सामने शनि भक्तों ने एसडीएम और तहसीलदार का पुतला फूंका। इस घटना के विरोध में सड़कों पर उतरे शनि भक्तों ने कहा कि हिन्दुस्तान को पाकिस्तान घोषित कर दो

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    गजेन्द्र इंगले
     
    भोपाल/ विदिशा: शनिवार को विदिशा में शनि देव मंदिर से पिछले कई सालों की तरह मंदिर के पुजारी राहुल जोशी रथ लेकर शहर भर में निकले। यह रथ यात्रा शहर के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। लेकिन इस साल इस यात्रा के दौरान सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा और तहसीलदार सरोज अग्निवंशी ने उनके रथ को रोककर सिविल लाइन थाने में खड़ा करा दिया। इतना ही नहीं इन अधिकारियों ने रथ के साउंड और मशीन को निकालने के निर्देश दे दिए। 
     
    यह खबर शनि देव भक्तों को नागवार गुजरी ओर उन्होंने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन कर दिया। ऐसा पहली बार हुआ है जब रथ पर लगे साउंड सिस्टम को प्रशासन ने हटाया हो।
     
    साथ ही रथ को भी दो घण्टे तक थाने में खड़े रखा। जिसके बाद शनिवार की प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में रविवार को शनि मंदिर के सामने शनि भक्तों ने एसडीएम और तहसीलदार का पुतला फूंका। इस घटना के विरोध में सड़कों पर उतरे शनि भक्तों ने कहा कि हिन्दुस्तान को पाकिस्तान घोषित कर दो।
     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें