• जानलेवा कोहरा; डिवाइडर से टकराई कार, तीन की मौत

    घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है। हादसा चाचौड़ा के नेशनल हाइवे-46 पर कार के डिवाइडर से टकराने से हुआ। हादसा इतना भयानक था कि कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    गजेन्द्र इंगले
     
    गुना: मध्यप्रदेश के गुना शहर के नेशनल हाइवे पर बुधवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में कार सवार 1 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार की रफ्तार तेज थी, इस दौरान डिवाइडर में गाड़ी के टकराने के बाद हादसा हुआ। मारुति सुजुकी कम्पनी की डिजायर कार जिसका नंबर MP09 CZ 4902 था, इस हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। 
     
    हादसा चाचौड़ा के नेशनल हाइवे-46 पर कार के डिवाइडर से टकराने से हुआ। हादसा इतना भयानक था कि कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक इंदौर के देपालपुर से आगरा जा रहे थे, फिलहाल पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें