गजेन्द्र इंगले
गुना: मध्यप्रदेश के गुना शहर के नेशनल हाइवे पर बुधवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में कार सवार 1 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार की रफ्तार तेज थी, इस दौरान डिवाइडर में गाड़ी के टकराने के बाद हादसा हुआ। मारुति सुजुकी कम्पनी की डिजायर कार जिसका नंबर MP09 CZ 4902 था, इस हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसा चाचौड़ा के नेशनल हाइवे-46 पर कार के डिवाइडर से टकराने से हुआ। हादसा इतना भयानक था कि कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक इंदौर के देपालपुर से आगरा जा रहे थे, फिलहाल पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।