दुर्व्यवहार और धमकी देने का लगाया आरोप
कोरबा-कटघोरा। कटघोरा विकासखण्ड इन दिनों अधिकारियों द्वारा अपने अधीन कर्मचारियों के साथ अपनाये जाने वाले रवैये और धमकी-चमकी देने के मामले में सुर्खियां बटोर रहा है।
कटघोरा डीएफओ एस. जगदीशन के द्वारा फोन पर विभागीय जानकारी लेते वक्त दो कर्मचारियों से दुर्व्यवहार व गाली-गलौज करने के पश्चात् विरोध स्वरूप कार्यालय का घेराव और डीएफओ द्वारा खेद प्रकट करने का मुद्दा अभी ठण्डा पड़ा नहीं है कि नायब तहसीलदार और एसडीएम के खिलाफ पटवारियों ने मोर्चा खोल दिया है।
कटघोरा तहसील कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पटवारियों ने नायब तहसीलदार संध्या नामदेव पर बात-बात पर दुर्व्यवहार करने, जलील करने, रूपए मांगने, रूपए नहीं देने पर बार-बार घुमाने सहित कई तरह के गंभीर आरोप लगाये हैं। पटवारियों ने नायब तहसीलदार को हटाने की मांग कर कामबंद हड़ताल शुरू कर दी है।
इस मामले को सुलझाने के लिए पटवारी संघ के पदाधिकारियों, सदस्यों की एसडीएम राजेन्द्र गुप्ता ने बैठक ली लेकिन मामला सुलझने की बजाय और उलझ गया। पटवारी संघ का आरोप है कि बैठक में एसडीएम ने उन्हें धमकी दी और यहां तक कहा कि उनसे बड़ा नेता नहीं है और उनकी पहुंच गृहमंत्री और कई दूसरे सांसदों तक है।
एसडीएम ने पटवारियों को सलीके से काम करने की नसीहत भी दी। इस रवैये से पटवारी संघ का गुस्सा और भड़क उठा, इन्होंने नायब तहसीलदार के साथ अब एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोलकर दोनों को हटाने की मांग की है। इस पूरे मामले में एसडीएम राजेन्द्र गुप्ता और तहसीलदार अमित बेक से चर्चा करने पर उन्होंने फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर उच्च अधिकारियों को अवगत करा देने की बात कही।