रतनपुर। नगर पालिका रतनपुर के द्वारा निर्यात कर का ठेका कांग्रेस के कोटा विधानसभा के विधायक दावेदार नीरज जायसवाल को दिया गया है। जिसमें कि नगर में नीरज जायसवाल एवं उसके कर्मचारी के द्वारा धमकी चमकी के साथ अवैध रूप से आयात एवं निर्यात दोनों का अवैध वसूली किया जा रहा है। जिसकी शिकायत नगर के ठेकेदार ट्रांसपोर्ट किसान और आम नागरिकों ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। और ठेकेदार एवं उसके कर्मचारियों के ऊपर तत्काल कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
रतनपुर में नगर पालिका के द्वारा निर्यात कर का ठेका कांग्रेस के नेता और कोटा विधानसभा के विधायक दावेदार नीरज जायसवाल को दिया गया है जिसमें नीरज जायसवाल एवं उसके कर्मचारियों के द्वारा अवैध रूप से आयात एवं निर्यात दोनों का वसूली किया जा रहा है जिसकी शिकायत शनिवार को नगर के ट्रांसपोर्टर ठेकेदार व्यावसायिक व आम नागरिक ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें नीरज जायसवाल अशोक गहलोत आशीष गहलोत प्रमोद पांडे के द्वारा लगातार घरेलू ट्रैक्टर एवं शासकीय निर्माण कार्य हेतु सामग्री परिवहन रेत गिट्टी मिट्टी खातु सब्जी आदि का रतनपुर के अंदर परिवहन करने पर अवैध रूप से ठेकेदार नीरज जायसवाल व उसके कर्मचारियों के द्वारा रास्ते में गाड़ी को रोककर गाड़ी संबंधी दस्तावेज मटेरियल की रायल्टी एवं बिल दिखाने का मांग किया जाता है।
नहीं दिखाने की स्थिति में अवैध रूप से पैसों का मांग किया जाता है नहीं देने पर गाली गलौज एवं मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। जिससे भयभीत होकर आज नगर के ट्रांसपोर्टर ठेकेदार व ब्यवसाइयो ने रतनपुर थाने में आवेदन के माध्यम से लिखित शिकायत की है और अवगत भी कराया है कि इनके द्वारा दिए जाने वाले धमकी एवं मारपीट से कभी भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है।