• कब्रिस्तान में हुआ ब्लास्ट, पुलिस जांच में सामने आई यह वजह

    नरसिंहगढ़ में कुछ साल पहले सिमी संगठन के तार जुड़े निकले थे। जिसके बाद से नरसिंहगढ़ कई बार सुर्खियों में रहा। ऐसे में नरसिंहगढ़ पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    गजेन्द्र इंगले
     
    भोपाल/ राजगढ़: मध्यप्रदेश के नरसिंहगढ़ में एक कब्रिस्तान में बम फट गया। इस धमाके में एक बच्चा भी घायल हो गया। यह धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। वहीं पुलिस प्रशासन इसकी जांच में लग गया है।
     
    धमाके में घायल हुए बच्चे ने बताया कि वह कब्रिस्तान में बकरियों के लिए पत्तियां तोड़ने गय था। अपने दोस्तों को देखने जब वह पानी की टँकी पर चढ़ा तो पानी की टंकी पर उसको एक बैग रखा हुआ दिखा जिसमें उसने पत्थर मारा जिसके बाद वहां पर ब्लास्ट हो गया।
     
    नरसिंहगढ़ में कुछ साल पहले सिमी संगठन के तार जुड़े निकले थे। जिसके बाद से नरसिंहगढ़ कई बार सुर्खियों में रहा। ऐसे में नरसिंहगढ़ पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है। आखिर कब्रिस्तान में यह विस्फोटक सामग्री आई कहां से इसके पीछे की कोई बड़ी साजिश तो नहीं।
     
    इन तमाम पहलुओं पर पुलिस बारीकी से जांच में लगी हुई है। वहीं नए साल को देखते हुए और नरसिंहगढ़ कब्रिस्तान में हुए बम धमाके के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है। शहर में आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग भी कर रही है और हाइवे पर चेकिंग पॉइंट भी बनाएं है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें