ग्वालियर: चुनावी समर में सबसे आगे कोई रहा है तो पार्टी का प्रवक्ता जो न केवल अपनी पार्टी की योजनाओं और घोषणाओं को प्रभावी रूप से मीडिया के माध्यम से जनता हर तक पहुंचा कर पार्टी का वोट बैंक मजबूती करता है बल्कि अन्य पार्टियों द्वारा लगाए गए आरोपों को भी अपनी वॉकपटुता से शिथिल कर देता है। लेकिन लगता है कि इस समय भाजपा प्रवक्ताओं के सूखा काल से गूजर रहीं है। वर्तमान में भाजपा में ऐसे प्रवक्ता हैं जिनको न तो विषय की जानकारी होती है न ही बेबाकी से राय रखने की कला।
ऐसे ही प्रवक्ता हैं जवाहर प्रजापति जिनको भाजपा ने संभागीय प्रवक्ता के पद से (नवाजा) ,, क्षमा कीजिए संभागीय प्रवक्ता का दायित्व दिया है। लेकिन उनको कभी भी किसी विषय की कोई जानकारी नहीं होती। देशबंधु संवाददाता ने जब उनसे मोबाइल पर संपर्क कर पूछा कि गृह मंत्री अमित शाह लगातार दूसरी बार ग्वालियर क्यूँ आ रहे हैं तो उन्होंने कोई उचित जबाव न देते हुए कहा कि आशीष अग्रवाल बता पाएंगे। चुनाव सर पर हैं तो हर प्रवक्ता को हर समय हर जानकारी के साथ तैयार रहना चाहिए। लेकिन य़ह एक ऐसे प्रवक्ता हैं जिनके जबाव ज्यादातर पत्रकारों को हमेशा चौंका देते हैं।
आपको बता दें कि भाजपा का एक मीडिया ग्रुप है जिसके निर्माता व एडमिन जवाहर प्रजापति हैं। उस ग्रुप में केवल एक ही प्रत्याशी ग्वालियर दक्षिण नारायण सिंह कुशवाहा से सम्बन्धित जानकारी आती है। जबकि ग्वालियर में छह विधानसभा में छह भाजपा प्रत्याशी हैं। जवाहर जी के द्वारा एक ही प्रत्याशी की जानकारी देना अन्य कि न देना बड़े सवालों खड़े करती है। क्या भाजपा ने अन्य प्रत्याशियों माया सिंह ग्वालियर पूर्व, प्रद्युम्न सिंह ग्वालियर, भारत सिंह कुशवाहा ग्रामीण, इमरती देवी डबरा, मोहनदास सिंह राठौर भितरवार को उनके ही भरोसा छोड़ दिया है? भाजपा के ही मीडिया ग्रुप में भाजपा के ही प्रवक्ता जवाहर प्रजापति अन्य प्रत्याशियों की सूचना वाहन खबरें नहीं डाल पाया रहे हैं, क्या य़ह भी एक तरह की अंदरुनी कलह है?
अमित शाह एक बड़े नेता हैं, उनके कार्यक्रम की मिनिट टू मिनिट जानकारी ही प्रवक्ता को होनी चाहिए । हो सकता है कि अब अमित शाह इतने बड़े नेता न रहे हों कि एक संभागीय प्रवक्ता उनके बारे में जानकारी रखे। शेष जो भाजपा में चल रहा है वह कुशल है?????