• भाजपा अध्यक्ष ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर सलमान खुर्शीद के बयान को लेकर कही बड़ी बात

    यह अनुसूचित जाति के नेता का अपमान है, ये उनको जवाब देना चाहिए, मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, इसलिए एक अनुसूचित जाति का नेता अगर राष्टीय अध्यक्ष बनता है, तो वो गांधी परिवार के सामने पौना साबित कर देते हैं

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    गजेन्द्र इंगले
     
    भोपाल: मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सलमान खुर्शीद के मल्लिकार्जुन खड़गे को रबर स्टाम्प कहे जाने पर कहा कि देश के लोकतंत्र में एक इतने बड़े राजनैतिक दल के एक राष्ट्रीय अध्यक्ष और अनुसूचित जाति के नेता का अपमान है, ये उनको जवाब देना चाहिए, मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, इसलिए एक अनुसूचित जाति का नेता अगर राष्टीय अध्यक्ष बनता है, तो वो गांधी परिवार के सामने पौना साबित कर देते हैं, इन्हीं के नेता इस प्रकार के बयान देकर के यह सिद्ध कर देते हैंजो , मैंने पहले कहा था कि कांग्रेस सिर्फ परिवार तक सिमट कर रह गया है और कांग्रेस अप्रासंगिक हो गई, उनके नेता आज अप्रासंगिक हो गए।
     
    दरअसल, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने उत्तरप्रदेश में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, “हमारे कई नेता हैं, मैं भी एक नेता हूं मगर हमारे मुख्य नेता गांधी परिवार से हैं, मल्लिकार्जुन खड़गे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष है, अगर मैं कहूं कि खड़गे जी नेता हैं और राहुल गांधी नहीं तो ये गलत बात होगी, जो खड़गे जी के भी नेता हैं, वो हमारे भी नेता हैं,” खुर्शीद ने कहा, “कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत करने में मल्लिकार्जुन खड़गे की अहम भूमिका है। “ 
     
    इसी बयान को लेकर देश मे राजनीति गरमाई हुई है। सलमान खुर्शीद के बयान से भाजपा को एक बार फिर गांधी परिवार पर निशाना साधने के मौका मिल गक्त है। 
     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें