गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसम्बर को प्रति वर्ष आयोजित होने वाला अटल सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन इस वर्ष अटल बिहारी वाजपेयी सभागार जीवाजी विश्वविद्यालय में आयोजित होगा। 25 दिसम्बर को महाराज बाड़े पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम ठंड के मौसम को देखते हुए स्थगित कर दिए गए हैं।
नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित “हमारे अटल प्यारे अटल” कवि सम्मेलन और अटल सम्मान समारोह इस वर्ष अब महाराज बाड़ा के स्थान पर जीवाजी विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जायेगा। नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस की कड़ी में आयोजित किए जा रहे स्कूली बच्चों के कार्यक्रम भी मौसम को देखते हुए स्थगित कर दिए गए हैं।