• अपर संचालक जनसंपर्क मौर्य हुए सेवानिवृत्त

    सेवानिवृत्त पूर्व संयुक्त संचालक एवं शहर के जाने-माने मूर्ति शिल्प कलाकार सुभाष अरोडा, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुरेश सम्राट तथा सर्वश्री विनय अग्रवाल, प्रदीप मांढरे, देव श्रीमाली, सुरेन्द्र माथुर, सुरेश शर्मा, जावेद खान व विनोद शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने इस अवसर पर विचार व्यक्त किए

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    गजेन्द्र इंगले
     
    ग्वालियर: अपर संचालक जनसंपर्क जी एस मौर्य जनसंपर्क सहित राज्य शासन के अन्य विभागों में 41 साल से अधिक की सेवायें देने के बाद शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए। संभागीय जनसंपर्क कार्यालय परिवार एवं वरिष्ठ पत्रकारों ने इस अवसर पर उन्हें भावभीनी विदाई दी।
     
    अपर संचालक जी एस मौर्य ने इस मौके पर कहा कि जनसंपर्क विभाग का काम अत्यंत चुनौतीपूर्ण होता है। मीडिया के सहयोग व समन्वय से विभाग सरकार की योजनाओं और सकारात्मक पक्षों को जन-जन तक पहुँचाने का काम करता है।
     
    उन्होंने अपने कार्यकाल के सकारात्मक संस्मरणों व अनुभवों को रेखांकित किया। साथ ही अपनी सफलता का श्रेय पत्रकारगणों एवं सहयोगी स्टाफ को दिया। साथ ही अधीनस्थ रहे अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि मीडिया से अच्छे संबंध बनाकर और सहयोगात्मक भावना के साथ काम करेंगे तो काम में निश्चित ही सफलता मिलेगी। 
     
    सेवानिवृत्त पूर्व संयुक्त संचालक एवं शहर के जाने-माने मूर्ति शिल्प कलाकार सुभाष अरोडा, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुरेश सम्राट तथा सर्वश्री विनय अग्रवाल, प्रदीप मांढरे, देव श्रीमाली, सुरेन्द्र माथुर, सुरेश शर्मा, जावेद खान व विनोद शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने इस अवसर पर विचार व्यक्त किए और विदा ले रहे अपर संचालक  मौर्य की कार्यशैली की सराहना की। साथ ही मौर्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विदा ले रहे अपर संचालक जनसंपर्क मौर्य को जनसंपर्क परिवार एवं वरिष्ठ पत्रकारों ने स्मृति चिन्ह भेंट किए।
     
    कार्यक्रम के अंत में सहायक संचालक जनसंपर्क मधु सोलापुरकर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक सूचना अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने किया। 

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें