ग्वालियर। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ईडी द्वारा गिरफ्तारी होने पर पूरे देश भर में आप कार्यकर्ता और INDI गठबंधन सड़कों पर उतर आया है। ग्वालियर में भी केंद्र की भाजपा सरकार का विरोध प्रदर्शन करते हुए अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी ने आह्वान किया था की ग्वालियर के महाराज बड़ा पर इंडिया गठबंधन है सभी घटक दलों के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करेंगे।
ईडी द्वारा शराब नीति घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद पूरे देश भर में आप पार्टी का विरोध प्रदर्शन जोरों पर है, ग्वालियर में INDIA गठबंधन के साथ आम आदमी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा महाराज बाड़ा से लेकर मुखर्जी भवन स्थित भाजपा कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने की कोशिश में लगी आम आदमी पार्टी को यहां असफलता का सामना करना पड़ा क्योंकि पुलिस ने पुतला दहन से पहले ही आप कार्यकर्ताओं से पुतले को छीन कर सुरक्षित जगह पहुंचा दिया था।
भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच आम आदमी पार्टी का यह प्रदर्शन नारेबाजी तक ही सीमित रहा, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर इलेक्टोरल बांड खरीदी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं, संयुक्त किसान मोर्चा के नेता डॉक्टर सुनीलम ने भाजपा पर पुलवामा हमले की जिम्मेदार कंपनी से चंदा लेने, और कंपनी को ब्लैकमेल कर चंदा लेने, नकली मिलावटी दवा कंपनियों से चंदा लेने के आरोप आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग खुद अपराधी हैं वह एक आदमी को झूठे आरोप में फंसा रहे हैं उनके खिलाफ पूरा इंडिया गठबंधन आम आदमी पार्टी के साथ है।