ग्वालियर: जिले की 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शुक्रवार 27 अक्टूबर को 24 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नामजदगी के पर्चे दाखिल किए गए। अभी तक जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 35 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत नामजदगी के लिये सोमवार 30 अक्टूबर आखिरी दिन है।
उम्मीदवार इस दिन संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को प्रातरू 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक अपने नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे। शनिवार 28 अक्टूबर व रविवार 29 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश होने से नामांकन का सिलसिला बंद रहेगा। शुक्रवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14.ग्वालियर ग्रामीण में दो उम्मीदवारए 15.ग्वालियर में चारए 16.ग्वालियर पूर्व में छरूए 17.ग्वालियर दक्षिण में पाँचए 18.भितरवार में चार एवं 19.डबरा ;अजाद्ध में तीन उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।
शुक्रवार को इन्होने दाखिल किए नाम.निर्देशन पत्वि
वीधानसभा निर्वाचन क्षेत्र.14 ग्वालियर ग्रामीण – साहब सिंह गुर्जर इंडियन नेशनल कांग्रेस व पूरन सिंह निर्दलीय ।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र.15 ग्वालियर -सुनील शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस, प्रद्युम्न सिंह तोमर भारतीय जनता पार्टी, रोहित कुमार आम आदमी पार्टी व श्रीमती
रचनादीप गुप्ता आम आदमी पार्टी
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र.16 ग्वालियर पूर्व -विनोद कुमार गुर्जर समाजवादी पार्टी, डॉ. पीडी अग्रवाल निर्दलीय, श्रीमती शोभा सिकरवार इंडियन नेशनल कांग्रेस, निरोत्तम आजाद समाजवादी पार्टी कासीराम, प्रहलाद सिंह बहुजन समाजपार्टी व बृजेश गुप्ता आम आदमी पार्टी । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र.17 ग्वालियर दक्षिण -नारायण सिंह कुशवाह भारतीय जनता पार्टी, पंकज कुमार गुप्ता आम आदमी पार्टी, प्रतीक कुमार गुप्ता आम आदमी पार्टी, कल्याण सिंह कुशवाह आजाद समाज पार्टी ;कासीरामद्ध व श्री देवेन्द्र सिंह कुशवाह निर्दलीय ।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र.18 भितरवार दृ श्री लाखन सिंह यादव इंडियन नेशनल कांग्रेसए मोहन सिंह राठौर भारतीय जनता पार्टीए सतेन्द्र सिंह रावत आजाद समाज पार्टी कासीराम व बादाम सिंह बघेल समतामूलक समाज पार्टी । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र.19 डबरा (अजा) . श्रीमती इमरती देवी भारतीय जनता पार्टी, श्रीमती सत्यप्रकाशी परसेडिया बहुजन समाज पार्टी व पवन कुमार राय राष्ट्रीय रक्षक मोर्चा ।
नामांकन के लिये अब केवल एक दिन शेष भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन के लिये जारी किए गए कार्यक्रम के तहत 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से 28 व 29 अक्टूबर को नामांकन का सिलसिला बंद रहेगा। अभ्यर्थी अथवा उनके प्रस्तावक अब 30 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकेगें। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये कलेक्ट्रेट में विधानसभा क्षेत्रवार अलग.अलग कक्ष निर्धारित किए गए हैं। नाम.निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 31 अक्टूबर को होगी और 2 नवम्बर 2023 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।