• मध्यप्रदेश में हर गरीब को पक्का मकान, मुख्यमंत्री ने 130 करोड़ के भूखंड वितरित किये

    टीकमगढ़ के कुल 10 हजार 918 हितग्राहियों को 129 करोड़ 37 लाख रूपये के भू-खण्ड वितरित किये गये। साथ ही उन्होंने 255 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    गजेन्द्र इंगले
     
    भोपाल/टीकमगढ़:  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज टीकमगढ़ से मुख्यमंत्री आवासीय भू-खण्ड योजना की चयनित हितग्राहियों को आवासीय भू-खण्ड वितरित कर विधिवत शुरूआत की। वे प्रारंभ में चयनित हितग्राहियों को आवंटित भू-खण्डों पर पहुँचे और वहीं उन्हें स्वीकृति-पत्र वितरित किये।
     
    उन्होंने हितग्राहियों से बातचीत की और उनके साथ जमीन पर बैठ कर भोजन भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वहाँ अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवंटित भू-खण्डों के आसपास सभी बुनियादी सुविधाएँ सड़क, बिजली, पानी, सीवेज लाइन आदि उपलब्ध करवायी जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री भगवान दास, श्री भजनलाल, श्री बालचन्द्र, श्री जसरथ, श्रीमती तीजाबाई, श्री देवेन्द्र, श्री राजकुमार, श्री जगदीश, श्री राकेश, श्री रामप्रसाद, श्री बबलू, श्री राजन आदि के भू-खण्ड पर पहुँच कर उन्हें पट्टे दिये।
     
    कार्यक्रम में जिले के कुल 10 हजार 918 हितग्राहियों को 129 करोड़ 37 लाख रूपये के भू-खण्ड वितरित किये गये। साथ ही उन्होंने 255 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया।
     
    मुख्यमंत्री ने समारोह में कहा कि यहाँ कोई राजा नहीं है- मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, कमिश्नर, कलेक्टर सब जनता के सेवक हैं। हमारा काम है कि जनता को अपने कार्यों और शासकीय योजनाओं के लाभ के लिये इधर-उधर भटकना न पड़े। हम सब जनता के पास जाकर सेवाएँ दें। प्रदेश में मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में हर गाँव, हर वार्ड में शिविर लगा कर जनता के कार्य किये गये।
     
    उन्होंने टीकमगढ़ जिले में प्राप्त एक लाख 52 हजार आवेदनों में से एक लाख 44 हजार आवेदनों के निराकरण के लिये जिला प्रशासन को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 6 अप्रैल से फिर अभियान के शिविर लगाये जायेंगे और शेष हितग्राहियों को लाभ दिया जायेगा।
     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें