• देर रात बदल दिए 15 आईएएस, भरत यादव बने सीएम के सचिव

    मध्य प्रदेश में शुक्रवार की रात प्रशासनिक अफसरों का फेरबदल किया गया है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    भोपाल। मध्य प्रदेश में शुक्रवार की रात प्रशासनिक अफसरों का फेरबदल किया गया है। 15 आइएस अधिकारियों को अन्य विभागों में ट्रांसफर किया गया है। आईएएस ऑफिसर भारत यादव मुख्यमंत्री मोहन यादव के सचिव बनाए गए हैं वहीं अविनाश लवानिया को सीएम का अपर सचिव नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद समान्य प्रशासन विभाग ने य़ह पदस्थापना कर दी।  
     
    आबकारी आयुक्त ओपी श्रीवास्तव को गृह सचिव बनाया गया है। मनीष रस्तोगी को सामान्य प्रशासन विभाग में मुख्य सचिव बनाया गया है। इसके अलावा 1989 बैच के विनोद कुमार, अनिरुद्ध मुखर्जी, नवनीत मोहन कोठारी,रवींद्र सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, भरत यादव, तरुण कुमार, अभिजीत अग्रवाल,चंद्रशेखर वालिंम्बे, चंद्रमौली शुक्ला,गौतम सिंह, अदिती गर्ग, और अंशुल गुप्ता का विभाग बदला गया है।
     
    विनोद कुमार 1989 अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग एवं विधिक एवं सतर्कता प्रकोष्ठ तथा मुख्य सचिव महोदय के कार्यालय का समन्वय तथा संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार से महानिदेशक आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल मध्य प्रदेश दिया है। 
     
    अनिरुद्ध मुकर्जी 1993 प्रमुख सचिव लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग तथा महानिदेशक आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल मध्य प्रदेश तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी भोपाल का अतिरिक्त प्रभार से प्रमुख सचिव आयुष विभाग तथा लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी भोपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें