• खालिस्तान कमांडो फोर्स का कुख्यात आतंकी गिरफ्तार

    खालिस्तान कमांडो फोर्स (पंजवड़) के सदस्य कुख्यात आतंकी सोहन सिंह उर्फ सोहनजीत सिंह को काउंटर इंटेलीजेंस के स्टेट स्पैशल ऑप्रेशन सैल ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।

    अमृतसर !      खालिस्तान कमांडो फोर्स (पंजवड़) के सदस्य कुख्यात आतंकी सोहन सिंह उर्फ सोहनजीत सिंह को काउंटर इंटेलीजेंस के स्टेट स्पैशल ऑप्रेशन सैल ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। उससे 0.32 बोर की पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस मिले हैं। आरोपी के पाक में बसे आतंकी सरगना परमजीत सिंह पंजवड़ और रतनदीप सिंह से गहरे संबंध हैं। उसे पंजाब में फिर से आतंकवाद फैलाने का जिम्मा सौंपा गया था। सैल के एआईजी मनमिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी को रविवार को बस स्टैंड से दबोचा गया। सोहन सिंह निवासी गांव सुरसिंह की सूचना देने वाले को पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा कर रखी थी। आरोपी सर्किट हाउस में बम विस्फोट के प्रयास के आरोप में मई, 2010 में थाना सिविल लाइंस में दर्ज केस में वांछित था।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें