बिलासपुर। गतौरा स्थित शराब भट्टी में दो बाइक में सवार चार आरोपी कट्टे की नोंक पर मारपीट कर 25 हजार लूटकर फरार हो रहे थे। भट्टी में खड़े ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। एक आरोपी ने कट्टे से फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग में होटल संचालक बुरी तरह घायल हो गया। कुछ ग्रामीणों ने एक आरोपी युवक को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई की वहीं तीन आरोपी भागने में सफल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मस्तूरी थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे और आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया। शासकीय शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि आरोपी युवक कट्टे से फायरिंग कर उनसे मारपीट की और बिक्री की करीब 25 हजार की राशि लूट कर फरार हो गए। गोली लगने से घायल युवक को अचेता अवस्था में उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में लगी हुई है। बताया जाता है कि सभी आरोपी उड़ीसा के रहने वाले हैं जो वर्तमान में बिलासपुर में निवास करते हैं।
मस्तूरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात 10 बजे सूचना मिली कि ग्राम गतौरा में स्थित सरकारी देशी शराब दुकान में बाइक में सवार चार युवक वहां पहुंचे और बोतल में कम शराब होने के नाम पर कर्मचारियों से बहस करने लगे इस दौरान एक युवक ने कट्टा निकालकर पहले हवा में फायरिंग की और उसके बाद शराब दुकान के कर्मचारियों से मारपीट करते हुए सामने रखे करीब 25 हजार रूपए लूटकर फरार होने लगे इस दौरान भट्टी के पास शराब पी रहे कुछ ग्रामीण वहां आ गए और चारों लुटेरों से भिड़ गए।
एक युवक ने फिर कट्टा निकाला और फायरिंग कर शराब दुकान के पास होटल चलाने वाले युवक के सीने में गोली जा धंसी उसके बाद तीन युवक एक बाइक से वहां से फरार हो गए। वहीं एक आरोपी को ग्रामीणों ने दबोच लिया। गोली चलने की जानकारी मिलते ही और भी ग्रामीण वहां पहुंच गए थे। पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची और आरोपी युवक और बाइक को साथ लेकर थाना पहुंची। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसका नाम अनिल है। वह उड़ीसा का रहने वाला है। वर्तमान में बिलासपुर में रहता है। मस्तूरी पुलिस मामला दर्ज कर फरार अन्य आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।