• सोमनाथ भारती 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए

    नई दिल्ली ! दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती को अदालत ने मंगलवार को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नई दिल्ली !   दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती को अदालत ने मंगलवार को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। भारती के खिलाफ उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। महानगर दंडाधिकारी मनिका ने दिल्ली पुलिस को इजाजत दी कि वह गुरुवार तक भारती को अपनी हिरासत में रखकर पूछताछ करे। भारती दिल्ली के मालवीय नगर से विधायक हैं। उन्होंने सोमवार को पुलिस के सामने समर्पण किया था।
    पुलिस ने हिरासत की मांग करते हुए अदालत से कहा कि जिस चाकू से भारती ने कथित रूप से अपनी पत्नी लिपिका मित्रा की कलाई काटी थी, उसे बरामद किया जाना है। साथ ही लिपिका के गहनें भी बरामद किए जाने हैं।
    पुलिस ने यह भी कहा कि पशु चिकित्सक जब भारती के कुत्ते की जांच करे तो उन्हें (भारती को) भी वहां रहने के लिए कहा जाए। पुलिस देखना चाहती है कि कुत्ता भारती के आदेशों को मानता है या नहीं।
    लिपिका का आरोप है कि भारती के उकसाने पर कुत्ते ने उन्हें काटा था। लिपिका ने पुलिस में दर्ज अपनी प्राथमिकी में यह भी कहा है कि भारती ने एक बार उन्हें जान से मारने तक की कोशिश की थी।
    भारती पर हत्या के प्रयास, पत्नी पर अत्याचार, खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाने, आपराधिक विश्वासघात, महिला की सहमति के बिना गर्भपात की कोशिश कराने, धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी की धाराएं लगाई गई हैं।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें