• मप्र में कोरोना मरीजों की संख्या 25 हजार के करीब

    मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 25 हजार के करीब पहुंच गई है

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 25 हजार के करीब पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज राजधानी में सामने आए हैं, वहीं अब तक 770 मौतें हुई हैं।

    स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 24842 हो गई है। बीते 24 घंटों में राज्य में 747 मरीज सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 157 नए मरीज भोपाल में मिले हैं। राजधानी में कुल मरीजों की संख्या 4669 हो गई है। इसके अलावा इंदौर में 114 मरीज मिले और यहां संख्या 6339 हो गई है।

    राज्य में कोरोना से बीते 24 घंटों में 14 मरीजों की मौत होने से अब तक मरने वाले मरीजों की संख्या 770 हो गई है। सबसे ज्यादा 300 मौतें इंदौर में हुई हैं। भोपाल में अब तक 144 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा अब तक 16836 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 7236 है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें