• दिल्ली : लूटपाट के दौरान पूर्व सरकारी अधिकारी की पत्नी की हत्या

    राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिण पश्चिम जिले के सफदरजंग एन्क्लेव में विदेश मंत्रालय के 94 वर्षीय पूर्व अधिकारी की पत्नी की लूटपाट के दौरान हत्या कर दी गई

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिण पश्चिम जिले के सफदरजंग एन्क्लेव में विदेश मंत्रालय के 94 वर्षीय पूर्व अधिकारी की पत्नी की लूटपाट के दौरान हत्या कर दी गई। वह भी इस घटना में घायल हुए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। दंपति बी.आर. चावला और कांता चावला कुछ साल पहले अपने दो बच्चों की मौत के बाद से अकेले रह रहे थे।

    पुलिस के मुताबिक, अपराध शनिवार रात 9 बजे के आसपास हुआ, जब हाल ही में नियुक्त हुआ बिल्डिंग का नया सुरक्षा गार्ड लूट के इरादे से अपने साथियों के साथ जबरन उनके घर में घुस गया।

    जब कांता ने विरोध करने की कोशिश की तो एक बदमाश ने धारदार हथियार घोंपकर उनकी हत्या कर दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "वह निढाल होकर सोफे पर गिर गईं।"

    उन्होंने कहा कि लुटेरे बेडरूम की अलमारी से नकदी और गहने लेकर फरार हो गए।

    उनके भागने के बाद, बी.आर चावला ने पड़ोसियों को इस बारे में बताया। चावला की पत्नी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

    मामला दर्ज कर लिया गया है और इमारत के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया जा रहा है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें