• पंजाब : एक और मौत, 122 नये मामले

    पंजाब में कोरोनावायरस से संक्रमित एक और मरीज की आज मौत होने से प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या जहां 99 हो गई वहीं कोरोना पॉजिटिव के 122 नये मामले सामने आये

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    चंडीगढ़ । पंजाब में कोरोनावायरस से संक्रमित एक और मरीज की आज मौत होने से प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या जहां 99 हो गई वहीं कोरोना पॉजिटिव के 122 नये मामले सामने आये।

    पंजाब सरकार की ओर से शाम को यहां जारी बुलेटिन के अनुसार फिरोजपुर में एक मरीज ने आज दम तोड़ा। जो 122 नये मामले सामने आये हैं उनमें सर्वाधिक 54 लुधियाना से हैं। पठानकोट में भी 16 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है।

    बुलेटिन के अनुसार कोरोना के 22 मरीजों को आज स्वस्थ हो जाने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इनमें 12 मोहाली से, पठानकोट से छह और गुरदासपुर से चार लोग शामिल हैं।

    प्रदेश में महामारी शुरू होने से लेकर अब तक कोरोना संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4074 हो चुकी है जिनमें से 2700 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है और इस समय एक्टिव मामलों यानी उपचाररत मरीजों की संख्या 1275 है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें