• संविधान से परे जाने से फेल हुई आप सरकार : शीला

    दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार फेल इसलिए हुई, क्योंकि उसने संविधान के परे जाना शुरू कर दिया। शीला ने कहा, आप ने हालांकि, दिल्ली की समस्या को दूर करने की कोशिश की, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे सफल रहे, क्योंकि उन्होंने संविधान से परे जाना शुरू कर दिया और इसीलिए वे असफल हो गए।"

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus
    नई दिल्ली | दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार फेल इसलिए हुई, क्योंकि उसने संविधान के परे जाना शुरू कर दिया। शीला ने कहा, "आप ने हालांकि, दिल्ली की समस्या को दूर करने की कोशिश की, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे सफल रहे, क्योंकि उन्होंने संविधान से परे जाना शुरू कर दिया और इसीलिए वे असफल हो गए।"

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आप का समर्थन यह सोच कर किया कि वह जनता से जुड़े मुद्दे को पूरा करेगी, जैसा वादा उसने अपने चुनावी घोषणापत्र में किया था। जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस समय पूर्व चुनाव की उम्मीद कर रही है, शीला ने कहा कि इसका फैसला उपराज्यपाल करेंगे। उन्होंने कहा, "यह फैसला उपराज्यपाल और गृह मंत्रालय को करना है कि कब चुनाव कराए जा सकते हैं।" दिल्ली में 49 दिनों तक अल्पमत सरकार चलाने वाले केजरीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा में जन लोकपाल विधेयक पेश न कर पाने की वजह से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने सदन में विधेयक पेश करने के विरोध में मतदान किया था। उपराज्यपाल नजीब जंग ने विधानसभा अध्यक्ष एम.एस.धीर को पत्र लिख कर बताया था कि उनकी मंजूरी के बिना विधेयक सदन में पेश नहीं किया जा सकता। हालांकि, केजरीवाल विधेयक को पेश करने पर अड़े रहे और विधेयक पेश न कर पाने पर उन्होंने इस्तीफे की घोषणा कर दी।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें