• मैनचेस्टर टेस्ट : निर्णायक मैच में विंडीज ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी

    वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में शुक्रवार को ट़ॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    मैनचेस्टर | वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में शुक्रवार को ट़ॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। तीन मैचों की यह टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। इस मैच को जीतने वाली टीम विजडन ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी।

    विंडीज ने इस मैच में एक बदलाव किया है। अल्जारी जोसेफ के स्थान पर रखीम कोर्नवाल को जगह मिली है।

    इंग्लैंड टीम में जैक क्रॉले और सैम कुरैन के स्थान पर जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर आए हैं।

    टीमें :-

    इंग्लैंड :- जोए रूट (कप्तान), रोरी बर्न्‍स, डॉम सिब्ले, बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, डोम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

    वेस्टइंडीज :- जेसन होल्डर (कप्तान), क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पवेल, शई होप, शारमाह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जर्मने ब्लैकवुड, शेन डॉवरिच (विकेटकीपर), रखीम कोर्नवाल, केमार रोच और शैनन गैब्रिएल
     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें