• यूसीसीआई ने उदयपुर में फिल्मसिटी स्थापना करने की मांग की

    उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (यूसीसीआई) ने राजस्थान सरकार को एक प्रतिवेदन प्रेषित कर उदयपुर में फिल्मसिटी की स्थापना किए जाने की मांग रखी है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    उदयपुर । उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (यूसीसीआई) ने राजस्थान सरकार को एक प्रतिवेदन प्रेषित कर उदयपुर में फिल्मसिटी की स्थापना किए जाने की मांग रखी है।

    युसीसीआई के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंघवी ने बताया कि यूसीसीआई द्वारा राज्य सरकार को भेजे प्रतिवेदन में यह सुझाव भी दिया गया है कि फिल्मसिटी परियोजना का पब्लिक-प्राईवेट-पार्टनरशिप प्रोजेक्ट के तहत क्रियान्वयन किया जाए।

    यूसीसीआई ने सरकार को यह सुझाव दिया है कि इसके लिए एक ‘स्पेशल परपज एनटिटी’ (एस.पी.ई.) बनाकर भूमि का शीघ्र आवन्टन किया जाए ताकि फिल्मसिटी का कार्य शुरू हो सके।

    प्रतिवेदन की प्रतिलिपियां मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री, कला साहित्य संस्कृति एवं स्थापत्य कला मंत्री तथा केन्द्रीय मंत्री सूचना एवं प्रसारण और केन्द्रीय मंत्री को भी भेजी गई है।

    इस सन्दर्भ में एम. स्क्वायर प्रोडक्षन एण्ड इवेन्ट्स के सीईओ मुकेश माधवनी ने बताया कि फिल्मसिटी के विकास के लिए उनकी ओर से सरकार को कई बार ज्ञापन सौंपे गए हैं तथा हाल ही में सरकार की ओर से गोगुन्दा के निकट 526 बीघा भूमि चिन्हित की गई है जिसका सरकार द्वारा आवन्टन किया जाना बाकी है।
     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें