रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शीर्षासन किया।
बघेल ने सुबह अपने शासकीय आवास पर शीर्षासन के साथ ही योग की कई अन्य मुद्राओं का भी अभ्यास किया।गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने शासकीय आवास पर पत्नी के साथ योग किया।समाज कल्याण मंत्री एवं योग आयोग की अध्यक्ष अनिला भेड़िया ने अपने आवास पर योग किया।पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह एवं उनके परिवारजनों,नेता प्रतिपक्ष धरम कौशिक तथा राज्य सरकार के मंत्रियों ने भी अपने अपने आवास पर योग किया।
कोरोना के कारण राज्य में इस बार योग दिवस पर कोई सामूहिक आयोजन नही किया गया।इसके बाद भी योग के प्रति काफी उत्साह लोगो में रहा।स्वस्थ रहने के साथ ही कोरोना की चपेट में आने से बचाव के लिए भी लोगो ने योग किया।