• इंदौर में कोविड 19 के 99 नये मामले

    मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोविड 19 के आज 99 नये मामले आने के बाद यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 6556 तक जा पहुंची है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोविड 19 के आज 99 नये मामले आने के बाद यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 6556 तक जा पहुंची है। उधर राहत की खबर है कि 4549 मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दिये जाने के बाद यहां उपचारत रोगियों की संख्या 1705 है।

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल एक लाख छब्बीस हजार आठ सौ पैतीस जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं, जिसमें कल जांचे गये 1565 सैम्पल भी शामिल हैं। जांचे गए इन सैम्पलों में 1444 असंक्रमित तथा 99 संक्रमित पाये गये हैं।

    सीएमएचओ ने बताया कि आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत दर्ज किये जाने के बाद अब तक वायरस से 302 संक्रमितों की मौत आधिकारिक रूप से दर्ज की जा चुकी है। उधर राहत की खबर है अब तक 4549 संक्रमित मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है, जिसके बाद अस्पताल में उपचाररत रोगियों की संख्या 1705 है। वहीं अब तक संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी 4990 संदेहियों को स्वस्थ पाये जाने पर छुट्टी दी जा चुकी है।

     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें