• पेट्रोल डीजल के दाम में नहीं हुआ फेरबदल

    पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को कोई फेरबदल नहीं हुआ। पेट्रोल की कीमत लगातार 25वें दिन स्थिर रही।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नई दिल्ली | पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को कोई फेरबदल नहीं हुआ। पेट्रोल की कीमत लगातार 25वें दिन स्थिर रही। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार चैथे दिन डीजल के दाम में भी कोई बदलाव नहीं किया। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 81.64 रुपये, 76.77 रुपये, 79.83 रुपये और 78.60 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है। चारों महानगरों में पेट्रोल का दाम भी लगातार 25वें दिन बिना किसी बदलाव के क्रमश: 80.43 रुपये, 82.10 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है।

    देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के मुकाबले डीजल 1.21 रुपये लीटर महंगा है।

    उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी के साथ कारोबार चल रहा था, लेकिन कीमतें सीमित दायरे में बनी हुई हैं।

    अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के सितंबर वायदा अनुबंध में शुक्रवार को पिछले सत्र से महज 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 43.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

    वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के सितंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 41.17 डॉलर प्रति बैरल कारोबार चल रहा था।
     

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें