•  बिहार में शौचालय की टंकी में दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत

    बिहार में सारण जिले के पानापुर थाना के धनौती गांव में आज शौचालय की टंकी में दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    छपरा।  बिहार में सारण जिले के पानापुर थाना के धनौती गांव में आज शौचालय की टंकी में दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी।

    पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि धनौती गांव निवासी राम अवतार प्रसाद के घर में चार मजदूर शौचालय की टंकी की सफाई कर रहे थे तभी तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी तथा एक अन्य बेहोश हो गया।

    सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान जिले के मशरक थाना के हंसापीर गांव निवासी भोला राय (30) ,पानापुर थाना के घनौती गांव निवासी रिंकू साह (26) और ,पानापुर के रसौली तखत गांव निवासी अमित राम (30) के रूप में की गयी है। बेहोश मजदूर मुकेश कुमार को इलाज के लिये छपरा सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें