• जम्मू- कश्मीर: घाटी में जनवरी के अंत तक बर्फबारी के आसार

    कश्मीर घाटी और लद्दाख क्षेत्र में सोमवार को भी शीतलहर जारी है। वहीं, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि घाटी में जनवरी के अंत तक बर्फबारी के आसार कम ही हैं।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    श्रीनगर।  कश्मीर घाटी और लद्दाख क्षेत्र में सोमवार को भी शीतलहर जारी है। वहीं, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि घाटी में जनवरी के अंत तक बर्फबारी के आसार कम ही हैं। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "चिल्लई कलां की अवधि में घाटी में हिमपात की संभावना नहीं है हालांकि छिटपुट जगहों पर वर्षा हो सकती है।" 

    श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 4.4 डिग्री नीचे, पहलगाम में शून्य से 5.7 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 4.5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। 

    जम्मू एवं कश्मीर में शून्य से 18.8 डिग्री कम तापमान के साथ कारगिल सबसे ठंडा रहा। लेह में तापमान शून्य से 14.3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। 

    जम्मू शहर में तापमान सात डिग्री, कटरा में 7.5 डिग्री, बटोटे में 4.6 डिग्री, बनिहाल में शून्य से 0.3 डिग्री नीचे, भदरवाह में 2.4 डिग्री और उधमपुर में 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें