• भारत से झूठी कॉल पर पाकिस्तान में बम की दहशत

    इस्लामाबाद ! भारत से की गई एक झूठी कॉल में दावा किया गया था कि पाकिस्तान में सिंध गर्वनर हाउस के परिसर में एक बम रखा गया है। कॉल कथित तौर पर भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई से किया गया था।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    इस्लामाबाद !   भारत से की गई एक झूठी कॉल में दावा किया गया था कि पाकिस्तान में सिंध गर्वनर हाउस के परिसर में एक बम रखा गया है। कॉल कथित तौर पर भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई से किया गया था। मीडिया को यह खबर शनिवार को दी गई। बम निरोधक दस्ते के सदस्य शीघ्र ही स्थल पर पहुंचे और गवर्नर हाउस और आसपास के इलाकों की छानबीन की, लेकिन कोई भी विस्फोटक उपकरण बरामद नहीं हुआ।
    एक्सप्रेस न्यूज के मुताबिक, गर्वनर हाउस में शुक्रवार शाम टेलीफोन ऑपरेटर को एक फोन कॉल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि इलाके में एक बम रखा गया है और पांच मिनटों में उसमें विस्फोट हो जाएगा।
    सुरक्षा बलों और बाद में बम निरोधक दस्ते ने इमारत की छानबीन की और इलाकों को खाली कराया। सुरक्षा एंजेसियों ने कॉल की जांच शुरू कर दी है।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें