• फिर चूके रोजर फेडरर, जोकोविच बने चैम्पियन

    न्यूयॉर्क ! विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने रविवार को अमेरिकी ओपन के पुरुष एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर को हराकर इस साल का अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम जीता। जोकोविच ने अपने कॅरियर का 10वां ग्रैंड स्लैम हासिल किया।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

    नोवाक जोकोविच ने साल का तीसरा व कॅरियर का दसवां ग्रैंड स्लैम खिताब किया अपने नाम 
    न्यूयॉर्क !   विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने रविवार को अमेरिकी ओपन के पुरुष एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर को हराकर इस साल का अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम जीता। जोकोविच ने अपने कॅरियर का 10वां ग्रैंड स्लैम हासिल किया।  रविवार की शाम तीन घंटे और 20 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में फेडरर को 6-4, 5-7, 6-4, 6-4 से सीधे सटों से मात दी और पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया। सर्बिया के 28 वर्षीय खिलाड़ी के पास अब दो अमेरिकी ओपन ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। उन्होंने साल 2011 में पहला अमेरिकी ओपन खिताब जीता था।  इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विंबलडन में जीत दर्ज कराने के बाद जोकोविक ने साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया। फेडरर को इस साल लगातार दो बार जोकोविच से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले उन्हें जुलाई में विंबलडन के खिताबी मुकाबले में सर्बिया के खिलाड़ी से हार झेलनी पड़ी थी। अमेरिकी ओपन में अपनी हार के साथ ही 34 वर्षीय फेडरर अपने करियर का 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब पाने से चूक गए।  बारिश के कारण फाइनल मुकाबले में तीन घंटे की देरी हुई थी। टूर्नामेंट में दोनों के बीच जद्दोजहद देखी गई। पहले सेट में बाजी मारते हुए जोकोविच को दूसरे सेट में कमजोर पड़ते देखा गया। लेकिन अपनी लय में आने के बाद जोकोविच ने इस साल खेले गए 28 ग्रैंड स्लैम खिताबों में से 27 खिताब अपने नाम किए।
    हॉलीवुड फिल्म '300Ó से ली प्ररेणा : जोकोविच
    विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन खिताब जीतने के बाद कहा कि उन्होंने इसके लिए हॉलीवुड फिल्म '300Ó और उसके हीरो गेरार्ड बटलर से प्रेरणा ली थी। बेहद खुशमिजाज और यूएस ओपन के दौरान अपने प्रशंसक के साथ कोर्ट पर थिरकने वाले सर्बियाई स्टार ने विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रोजर फेडरर को हराकर अपना 10वां ग्रैंड स्लेम खिताब जीता। जोकोविच ने अपने मुकाबले का जश्न परिवार और दोस्तों के अलावा हालीवुड सितारे स्कॉटलैंड के बटलर के साथ भी मनाया। बटलर जोकोविच और फेडरर के बीच इस हाईवोल्टेज और बहुप्रतीक्षित मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे।

    Share:

    facebook
    twitter
    google plus

बड़ी ख़बरें

अपनी राय दें